सच्चाई: ‘इंडिया टुडे’ ने २५ नवंबर २००२ के अंक में एक जनमत सर्वेक्षण प्रकाशित किया था, जिसमें एक प्रश्न पूछा गया था- ‘क्या इस समय गुजरात में रहते हुए आपको सुरक्षित महसूस होता है’? इस पर ६८ फीसदी लोगों ने जिसमें मुस्लिमों में से ५६ फीसदी लोगों ने ‘सुरक्षित महसूस होता है’ उत्तर दिया था। इस पूरे जनमत सर्वेक्षण पर अपनी राय देते हुए ‘इंडिया टुडे’ ने कहा: “मुख्यमंत्री (नरेंद्र मोदी) की आक्रामक भूमिका के साथ मतदाता दृढ़तापूर्वक उनके समर्थन में हैं। उनका मत कि राज्य के दंगे गोधरा की प्रतिक्रिया थी, इसका वे समर्थन करते हैं। गुजरात के बाहर रहने वालें लोगों ने राज्य को बदनाम किया है, उनके इस आरोप को भी सामान्य जनता का समर्थन है। और गुजरात राज्य रहने के लिए ख़तरनाक बन गया है, ऐसे सुझावों को वे तुच्छतापूर्वक ख़ारिज करते हैं।”