सच्चाई: पुलिस करवाई को हम पहले विस्तार से देख चुके हैं, जिसने कम-से-कम २४ हज़ार मुस्लिमों को बचाया (उदा. संजेली, बोडेली और वीरमगाम में), और अनेक हिंदुओं को भी बचाया।
‘एनसायक्लोपीडिया विकिपीडिया’ ने लिखा कि दंगों पर क़ाबू पाने के प्रयासों में २०० पुलिसकर्मी मारे गए। यह संख्या मुझे असंभव लगती है। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार ५५२ सुरक्षाकर्मी घायल हुए, जिनमें से ८३ अधिकारी थे, जबकि ४१९ पुलिसकर्मी और ५० होम गार्ड के जवान थे। इन आँकड़ों में मृतक सुरक्षाकर्मियों की संख्या नहीं दी गई है।